बागियों और भितरघातियों से हम निपटेंगे

प्रत्याशी कुछ न कहें: अभय चौधरी

ग्वालियर। चुनाव के दौरान जो भी भाजपा कार्यकर्ता काम नहीं कर रहा है और जो भितरघात कर रहा है उससे प्रत्याशी कुछ नहीं कहें। जो कार्यकर्ता ऐसे कृत्यों में संलग्न हैं, उनकी जानकारी प्रत्याशी हमें दें उन सभी से हम निपट लेंगे। आप सभी तो अपने-अपने वार्डाे ंमें चुनाव प्रचार में पूरा दमखम लगाएं। यह बात पार्षद प्रत्याशियों और महापौर प्रत्याशी के साथ बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कही।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि बहुत से वार्ड ऐसे हंै जहां भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का कार्य नहीं कर रहे हंै, ऐसे कार्यकर्ताओं की जानकारी एकत्रित कर प्रत्याशी हमें और पूर्व जीडीए अध्यक्ष राकेश जादौन को बताएं। हम लोग उनसे बात करेंगे आप में से कोई भी प्रत्याशी ऐसे कार्यकर्ताओं से बिलकुल भी बात नहीं करे। उन्होंने कहा कि जो नेता पार्टी के साथ भितरघात कर रहे हैं उनकी जानकारी भी हमें दें हम उन लोगों को समझाकर ठीक करेंगे। साथ ही उन्होंने बागी और भितरघातियों की शिकायत किसी अन्य से सार्वजनिक रूप से भी नहीं करें।
महापौर पद के प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने कहा कि प्रत्याशी किसी भी प्रकार के विवाद में पड़ कर अपना समय बर्बाद नहीं करें। उन्होंने कहा कि आप कई जगह प्रचार के लिए जाओगे कई स्थानों पर लोग आपसे कहेंगे कि यहां पर काम नहीं हुआ,यह सभी बातें विरोधियों द्वारा आपका ध्यान भटकाने के लिए की जाएंगी। मुझे भी कई जगह पर ऐसे ही माहौल का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जैसे मैं उनको भी हाथ जोड़कर आगे अपने प्रचार में बढ़ जाता हूँ वैसे ही आप भी हाथ जोड़कर प्रचार में जुट जाएं। बैठक में राकेश जादौन, राज चड्ढा, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, पारस जैन, वेदप्रकाश शिवहरे, राजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।

बागियों का क्या होगा
बैठक के दौरान पार्षद प्रत्याशी ने पूछा कि पार्टी के कई लोग निर्दलीय खड़े हो गए हैं उनका क्या किया जाएगा। इसका जवाब देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बागियों से बात चल रही है, यदि वह हमारी बात नहीं मानेंगे तो वरिष्ठ नेता भी उनसे बात करेंगे। फिलहाल सभी से बात चल रही है दो- तीन दिन में आपको सुखद समाचार मिल जाएगा। इसके साथ ही श्री चौधरी ने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी को लगता है कि उसके वार्ड में किसी नेता के फोन करने अथवा वार्डवासियों के घर जाने से उसे 10 से 20 वोटों का भी लाभ मिल सकता है तो वह हमें उस नेता का नाम बताए हम लोग उनके घर पर संबंधित नेता को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्याशी को लगता है कि सहयोग के लिए विधायकों की जरूरत है तो वार्ड वासी का मोबाइल नम्बर और नाम पर्ची पर लिखकर हमें बताएं उन लोगों के पास विधायक भी फोन करेंगे।
फोटो नहीं लगाएं
जिलाध्यक्ष अभय चौधरी और विवेक शेजवलकर ने सभी प्रत्याशियों से निवेदन किया कि वह अपने पेमप्लेट पर विवेक शेजवलकर का फोटो नहीं छपवाएं, क्योंकि इससे उसका खर्च महापौर के खाते में जोड़ा जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि अगर जरूरत हो तो वह हमें बताएं हम तय करेंगे कि किस प्रकार और कितने पेमप्लेट पर विवेक जी का फोटो छपवाया जाएगा वह हम तय करेंगे।

Next Story