Home > Archived > ज्योतिर्गमय

ज्योतिर्गमय

सचिन की किताब के खुले पन्ने


सचिन की किताब 'प्लेइंग इट माइ वे' में पूर्व कोच ग्रैग चैपल के खतरनाक व्यवहार का खुलासा और उस पर मोहर लगाते हरभजन, जहीर खान ने उस पीड़ा को उजागर किया है जिसमें उसके नायक सौरभ गांगुली के खेल रोमांच को छीन लिया गया था। सौरभ गांगुली का भारतीय क्रिकेट में योगदान कौन भुला सकता है। इस टाईगर का शिकार रूपी खेल आज भी क्रिकेट प्रेमियों को सालता है। एक क्रिकेट विशेषज्ञ की वर्तमान भूमिका में उनका विश्लेषण न सिर्फ बहुमूल्य होता है बल्कि क्रिकेट प्रेमी उनकी हर बात को बड़ी ही दिलचस्पी से सुनते हैं। सचिन की किताब के खुलासे पर अपनी तानाशाही प्रवृत्ति के अपराध बोध में सामने आने की जगह चैपल आश्चर्य प्रकट करने का नाटक कर रहे हैं और एक आरोपी की तरह अपने आरोपों को नकार रहे हैं। जहीर खान और हरभजन ने सचिन की किताब पर जो प्रतिक्रियाएं दी हैं उससे स्पष्ट होता है कि भारतीय क्रिकेट जितना देखने में आता है उसके पीछे उससे कहीं ज्यादा रहस्य छुपे होते हैं।

हरिओम जोशी, भिण्ड

Updated : 17 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top