जनमानस
ये बड़े बेशर्म लोग हैं
लव जेहाद का समर्थन कर उसे परवान चढ़ाने वाले वे लोग हैं जो राष्ट्रहित से कोसों दूर हैं। क्योंकि हम अपनी महान संस्कृति के बल पर विश्व गुरु रहे और आज भी विश्व में हमारी संस्कृति का विशेष सम्माननीय व स्थान है। परन्तु जो लोग संस्कृति को कुचलकर नंगापन अपनाए हैं उन्हें बाहियात इन्सान ही नहीं राष्ट्र के लिए नुकसान दायक माना जाएगा। लव जिहाद के खिलाफ जैसे-तैसे वातावरण बना ही है कि कुछ बिगड़ैल लड़के-लड़कियों ने 'किस ऑफ लव कैम्पेन' चला रखा है। इसका मतलब सड़कों पर सार्वजनिक किसी भी शांत एवं सभ्य वातावरण में ये खुल्लम-खुल्ला एक-दूसरे को किस करेंगे। इन संस्कृति के दुश्मनों की मानसिकता टीव्ही चैनलों पर पता चल रही है कि ये हवस व अश्लीलता के आदी हो चुके उन शराबियों की तरह हैं जो खूब शराब पीकर नशे में अपनेआप पर गर्व महसूस करते हैं और बदबू छोड़ते हुए घटियापन दिखाते हैं। ऐसे ही घटिया लोगों की कुछ टोलियां किस ऑफ लव कैम्पेन जैसी घिनौनी हरकतों पर उतारू हैं। इन अभद्र और कुसंस्कारित लोगों से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ये अश्लील खेल अपने माता-पिताओं, बच्चों के सामने करते हैं? अगर हां तो तुम देश में यानि भारत में रहने लायक नहीं हो इसलिए किस ऑफ लव कैम्पेन के सभी ठेकेदारों को और भागीदारों व समर्थकों को यहां से तुरन्त काला मुंह कर हवस की दुनिया में चले जाना चाहिए।
उदयभान रजक, ग्वालियर