जनमानस
मानसिकता भी बदलना होगी
स्वच्छ भारत अभियान में कई नामी हस्तियां आगे आकर हिस्सा ले रही है, परन्तु इस अभियान से भौतिक सफाई होगी। सड़कों, आस-पास का परिवेश गंदा होने से बच सकेगा, परन्तु क्या मानसिकता की सफाई संभव होगी। जब तक मानसिक बदलाव नहीं होगा, जनता के विचारों में सहिष्णुता, समानता व समभाव के बिना भौतिक अभियान से ज्यादा भला नहीं हो सकेगा।
उमेश राठौर, मुरार
Next Story