बर्दवान कांड : बढाई गई एनआईए की सुरक्षा

कोलकाता। बर्दवान कांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की सुरक्षा बढाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को कोलकाता के उपनगरीय इलाके साल्टलेक के सेक्टर फाईव स्थित एनआईए के अस्थायी कार्यालय के बाहर धमाके की घटना हुई थी। हालांकि इस घमाके से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इस घटना ने मामले की जांच में जुटी एनआईए की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा बढा दी है। घटना के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से एनआईए की सुरक्षा बढाने का निर्देश दिया गया है। खास तौर पर एनआईए कार्यालयों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया गया है। उधर साल्टलेक धमाके की जांच में जुटी विधाननगर पुलिस को अब तक इस मामले में कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है। घटनास्थल से बरामद नमूनो को परीक्षण के लिये फोरेंसिक लैब भेजा गया है।