फ्री पेट्रोल न देने पर की पम्प पर तोडफ़ोड़

छीमक । दिन में पेट्रोल उधार न देने एवं रात में फ्री पेट्रोल न देने पर एक दबंग व्यक्ति ने रंगदारी दिखाते हुए पम्प के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी, चीनौर पुलिस ने पम्प के चौकीदार की रिपोर्ट पर आरोपी एवं उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नोन सिमिरिया गांव निवासी साधू सिंह रावत शनिवार को दिन में छीमक स्थित भावना सर्विस सेन्टर पर पेट्रोल लेने के लिए गया था जहां उसने उधार में पेट्रोल मांगी, लेकिन स्टाफ ने उधार पेट्रोल नहीं दी, जिससे वह गाली गलौज कर चला गया। रात लगभग 9:30 बजे साधू रावत टै्रक्टर लेकर पम्प पर आया तथा उसने पम्प का गेट तोड़कर टै्रक्टर अंदर घुसा दिया। इस समय पम्प बंद था। साधू रावत एवं उसके 2-3 साथियों ने अंदर आकर चौकीदार को धमकाया तथा स्टाफ के साथ गाली गलौज की तथा पम्प पर तोडफ़ोड़ कर दी। जिससे यहां मौजूद अन्य कर्मचारी छिप गए। इसके बाद साधू रावत धमकी देकर चला गया। रात को ही घटना की जानकारी चौकीदार द्वारा पम्प मालिक को दी गई, सुबह पम्प मालिक के पहुंचने पर चौकीदार हरीमोहन उर्फ रिंकू पुत्र भीकम सिंह ने चीनौर थाने पहुंचकर साध्ूा रावत एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।