जनमानस
इमाम बुखारी को देश में रहने का कोई हक नहीं
अपने बेटे के ताजपोशी जश्न में पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत आने का न्यौता देने वाले दिल्ली के शाही इमाम बुखारी ने भारत के राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री मोदी जी को आमंत्रण नहीं दिया, उक्त कार्रवाई कर, मोदी जी का ही अपमान नहीं किया है समूचे देश के राष्ट्रभक्त देशवासियों का अपमान किया है। ऐसे देश द्रोही गद्दार को देश में रहने का कोई हक नहीं बनता, जिस देश का हवा, पानी, नमक खाकर देश के खिलाफ जहर उगलने वाले कथित शाही इमाम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
देश भक्त मुसलमानों को भी इस गुस्ताखी के खिलाफ आवाज बुलन्द करनी चाहिए, आये दिन फतवे जारी करने वाले खुदा को सिरे से खारिज करने की आवश्यकता है। अब समय आ गया है। देश में सिर्फ देशभक्त रहेंगे, गद्दारों को पाकिस्तान खदेड़ देना चाहिए।
कुंवर वीरेन्द्र सिंह विद्रोही, ग्वालियर