जम्मू-कश्मीर चुनाव में छूट दे चुनाव आयोग: उच्चत्तम न्यायालय

X
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता में कुछ छूट देने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई के बाद यह नोटिस जारी किया है। याचिका में कहा गया है कि आचार संहिता पूरी तरह लागू किए जाने से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य प्रभावित हो सकता है। न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई पर निर्वाचन आयोग को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। जम्मू कश्मीर में हाल में आई बाढ़ के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। बडी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।
Next Story
