प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने वायु सेना दिवस पर सेन्य कर्मियों को दी बधाई

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 82वां वायु सेना दिवस पर वायु सेना कर्मियों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा आज मैं उन बहादुर वायुसेना को सलामी देता हूं जो उदहारण के रुप मे हमेशा शीर्ष पर रही है। गृह मंत्री ने कहा, वायु सेना विश्व की सबसे बेहतरीन सेना है।"
राजनाथ सिंह का कहना है वायु सेना को लड़ाकू क्षमताओं के लिए ही नही जाना जाता बल्कि वह संकट और आपदा के समय में भी मानवीय संचालन मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी वायु सेना दिवस के अवसर पर वायु सेना कर्मियों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा,'' वायु सेना दिवस के अवसर पर मैं वायु सेना कर्मियों को सलाम करता हूं वे हमारा गौरव है और उनकी बहादुरी, प्रतिबद्धता और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

Next Story