पाकिस्तान ने फिर की गोलीबारी, 20 घायल

पाकिस्तान ने फिर की गोलीबारी, 20 घायल
X

श्रीनगर । पाकिस्तान की ओर से लगातार जम्मू एवं कश्मीर की सीमा पर किए जा रहे गोलीबारी में अब तक 20 लोग घायल हो गए है। ​जिनमें 15 आम नागरिक हैं। पाकिस्तान की तरफ से आज सुबह भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास कठुआ जिले के हीरा नगर स्थित भारतीय चौकी पर फिर से गोलीबारी की।
जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित 30 गांवों के 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पुंछ जिले में सेना के चार जवान पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबार में घायल हुए। इसके अलावा जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास रातभर हुई गोलीबार में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान और 15 आम नागरिक घायल हुए। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने कठुआ जिले में सुबह फिर से बीएसएफ की चौकियों पर और हीरा नगर सेक्टर के रिहायशी इलाकों पर पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बीते छह अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से किए गए युद्धविराम संधि के उल्लंघन के बाद से पांच लोग मारे जा चुके हैं और 50 घायल हुए हैं। जम्मू एवं कश्मीर में रिहायशी इलाकों पर पाकिस्तान की गोलीबारी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान एवं भारत के अर्धसैनिक बलों के बीच हालिया शत्रुतापूर्ण गतिविधियों पर चर्चा के लिए पूर्वनिर्धारित प्लैग मीटिंग बुधवार को स्थगित कर दी।


Next Story