बदमाशों ने दम्पति के साथ की लूटपाट

दतिया । थाना डीपार क्षेत्र अन्तर्गत चार अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाईकिल से जा रहे दम्पति को लूट लिया। जानकारी के अनुसार मनोज मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा 38 वर्ष गोहद निवासी 6 अक्टूबर को पत्नी के साथ ससुराल लहार जा रहे थे। प्रात: 9 बजे जैसे ही वह जरा की पुलिया के पास पहुंचे तभी चार अज्ञात बदमाश मोटरसाईकिल लेकर पहुंचे और मनोज की मोटरसाईकिल के आगे लगा दी एवं पत्नी से मंगलसूत्र, चेन, एवं नगद 6 हजार रुपए कुल कीमत 50 हजार की लूट कर जंगल की ओर भाग गए। इसकी सूचना जब मनोज मिश्रा ने अपने साले को दी तो ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने थाना डीपार आकर इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची जहां से आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस नाकेबंदी कर सर्चिंग कर रही है।
Next Story