पिपरानी में चली लाठियां, छह घायल

श्योपुर। जिलान्तर्गत रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरानी में रंजिशन दो पक्षों में चले लाठी-गड़ासों में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के फरियादियों की रिपोर्ट पर आसन्न मामले कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरानी में सियाराम व पूरन राव के परिवार में किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है तथा उक्त रंजिशन पर दोनों में मुंहवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्ष के लोग गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष से सियाराम, शिब्बू, रंजित तथा दूसरे पक्ष से पूरन, राममूर्ति, पूरन घायल हो गया।
पुलिस ने एक पक्ष से सियाराम पुत्र रामगोपाल राव की रिपोर्ट पर आरोपी पूरन, माखन, विजय, राममूर्ति, सोनू के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 294 के तहत मामला कायम कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष से पूरन पुत्र लुहारे राव 55 साल की रिपोर्ट पर आरोपी शिब्बू पुत्र रामगोपाल राव के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।