Home > Archived > दोस्तों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा

दोस्तों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा

युवती से दोस्ती कराने का बना रहे थे दबाव


ग्वालियर। एक मकान में किराए से रहन वाली युवती से दोस्ती कराने के लिए मकान मलिक के लड़के पर उसके दोस्त दबाव बना रहे थे। जब मकान उसने मना कर दिया तो उसके दोस्तों ने उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। उन्हें जब पता चला कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है तो वह युवक को छोड़कर भाग खड़े हुए। जानकारी के अनुसार आनंद नगर निवासी अजय पुत्र रामप्रकाश बाजोरिया उम्र 21 वर्ष के घर में किराए से कमरा लेकर एक छात्रा रहती है जो बीई कर रही है। अजय के दोस्तों को यह शक था कि अजय के उस युवती के साथ प्रेम सम्बध हैं। ये लोग अजय पर दबाव बना रहे थे कि उनकी भी दोस्ती युवती से कराएं। अजय ने जब मना कर दिया तो उन्होंने रविवार रात करीब दस बजे उसका अपहरण कर लिया और चार घण्टे तक बंधक बनाकर मारपीट की। इधर जब पुलिस को पता चला कि किसी युवक को कुछ लोग अपहरण कर गाड़ी में ले गए हैं तो पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। इधर जब इन युवकों को पता चला कि पुलिस उन्हें तलाश कर रही है तो वह अजय को खेड़ापति रोड स्थित मरीमाता के पास उसे छोड़ कर भाग गए। अजय ने पुलिस को बताया कि महावीर कॉलोनी में रहने वाले संतोष किरार पुत्र जशवंत किरार, नीरज, सुमित पाल एवं दो अन्य लोगों ने उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Updated : 7 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top