Home > Archived > थाने में गंदगी पर जताई नाराजगी

थाने में गंदगी पर जताई नाराजगी

श्योपुर । जिले के नवागत पुलिस कप्तान जे.एस. कुशवाह सोमवार दोपहर को अचानक श्योपुर कोतवाली जा पहुंचे। जहां के हालात देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा अव्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
थाना निरीक्षण के दौरान एसपी कुशवाह ने कहा कि यह पुलिस थाना है, ना कि कचरा घर। कोतवाली परिसर में कबाड़ा व गंदगी नहीं दिखना चाहिए एवं अव्यवस्थाओं का अंत हो जाना चाहिए। अव्यवस्था व गंदगी पर गहरी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंनेे कोतवाली नगर निरीक्षक से अपराधों की जानकारी ली एवं लम्बित अपराधों का निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शहर में गश्त व्यवस्था बढ़ाए जाने, असामाजिक तत्वों, बदमाशों, वाहन चोरों पर कड़ी निगरानी कर कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा एवं जिम्मेदारियों को पूरी सक्रियता के साथ पूरा करें।

Updated : 7 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top