Home > Archived > तालाब में डूबी चार लड़कियों की मौत की जांच की मांग

तालाब में डूबी चार लड़कियों की मौत की जांच की मांग

शिवपुरी। बीते दिनों बदरवास कस्बे में चार लड़कियों की तालाब में डूबने से हुई मौत के प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग श्रीमती गायत्री कल्याण सिंह वर्मा अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं बाल कल्याण समिति द्वारा की गई है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जांच में जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। जिससे जांच में अधिकारियों द्वारा मामला रफा-दफा न किया जा सके।
श्रीमती वर्मा ने एक विज्ञप्ति में कहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान, लाड़ली लक्ष्मी योजना क्रियान्वित कर रहे हैं। वहीं बदरवास में चार लड़कियों की चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मौत हो गई जो जांच का विषय है। श्रीमती वर्मा ने उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। साथ ही जांच दल में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने की प्रशासन से अपील है। उक्त प्रकरण में दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

Updated : 7 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top