Home > Archived > भारतीय मूल के प्रोफेसर'यूएस नेशनल मेडल ऑफ सांइस' से होंगे सम्मानित

भारतीय मूल के प्रोफेसर'यूएस नेशनल मेडल ऑफ सांइस' से होंगे सम्मानित

वाशिंगटन। अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के प्रोफेसर थॉमस कैलथ उन 10 लोगों में शामिल हैं जिन्हें यहां विज्ञान के क्षेत्र में दिए जाने वाले शीर्ष सम्मान 'यूएस नेशनल मेडल ऑफ सांइस' के लिए चुना गया है।
पुणे से स्नातक और पद्म भूषण से सम्मानित थॉमस को इस साल के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सम्मानित करेंगे। इससे जुड़ा कार्यक्रम व्हाइट हाउस में आयोजित होगा। नेशनल सांइस फाउंडेशन ने ओबामा को उद्धृत करते हुए कहा कि इन विद्वानों और अन्वेषकों ने दुनिया को लेकर हमारी समझ को विस्तृत किया है तथा अपने क्षेत्रों में बेशकीमती योगदान दिया एवं बहुत सारे लोगों की जिंदगी में सुधार लाने में मदद की। गौरतलब है कि यह सम्मान हर साल उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

Updated : 5 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top