ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन ने कहा, बंधक की हत्या करने वाले अक्षम्य

लंदन। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा ब्रिटेन के एक अन्य बंधक की हत्या की निंदा की और इसे पूरी तरह अक्षम्य बताया है। उन्होंने हत्यारों को कानून के शिकंजे में लाने की प्रतिबद्धता जताई है।
उल्लेखनीय है कि दो बच्चों के पिता 47 वर्षीय टैक्सी चालक अलान हेनिंग की हत्या वाला वीडियो बीती रात सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि हत्या घृणित एवं विवेकहीन है। सालफोर्ड का टैक्सी चालक दिसम्बर में सीरिया में सहायता के काम में लगा हुआ था जब उसका अपहरण कर लिया गया और फिर आईएस ने उसे बंधक बना लिया।
कैमरन ने हेनिंग को दयालु, विनम्र और ध्यान रखने वाला व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि अलान हेनिंग की हत्या पूरी तरह घृणित, विवेकहीन है और अक्षम्य है। जिस किसी को भी इस संगठन के बारे में अगर कोई संदेह है तो वे देख सकते हैं कि यह कितना बर्बर एवं वास्तव में डरावना है।
डाउनिंग स्ट्रीट ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री हत्या पर चर्चा करने के लिए अपने आधिकारिक आवास पर खुफिया एजेंसियों, सेना और विदेश कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Next Story