Home > Archived > जापान : ज्वालामुखी विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई

जापान : ज्वालामुखी विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई

टोक्यो। जापान के माउंट ओंटेक में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद चार और लोगों के शव मिलने से घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। माउंट ओंटेक में यह विस्फोट 27 सितंबर को हुआ था।
नागानो के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र की तलाशी में पहाड़ों की ढलाई पर चार और लोगों के शव पाए गए। हालांकि यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका है कि ये चार शव उन 16 पर्वतारोहियों में शामिल लोगों के हैं, जो ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से लापता हैं।
उल्लेखनीय है कि ओंटेक, जापान का दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी है, जो नागोया शहर से 60 मील की दूरी पर स्थित है। इसकी ऊंचाई 3,067 मीटर है। 27 सितंबर को यह विस्फोट हुआ था।


Updated : 5 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top