पारदर्शिता से आएगी विकास कार्यों में गुणवत्ता: मानसिंह

भिण्ड। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक अरविन्द यादव के निर्देशन में केन्द्र कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ, जिसमें विभिन्न युवा मण्डलों के प्रतिनिधि व एन.बाई.सी. उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसीटी आरएस वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. भीमराव युवा मण्डल के अध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता लाने की दृष्टि से उससे पारदर्शिता लाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि किसी कार्य में पारदर्शिता तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागरुक व सतर्क होगा, उन्होंने कहा कि युवा मण्डल भी अपने-अपने क्षेत्र में जागरुकता लाने के साथ पूर्ण ज्ञान प्राप्त सतर्कता से कार्य करें। तन्मय युवा मण्डल के मुकेश कर्ण ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि सतर्कता प्रत्येक कार्य में जरूरी है, जहां सतर्कता का अभाव है वहीं काम बिगड़ते हैं, सतर्कता तभी आएगी जब आपको संपूर्ण जानकारी होगी।
इस अवसर पर एनबाईसी गंगासिंह शेखर ने भी विचार व्यक्त किया और कहा कि अपने कार्य कलापों के प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता बनाए रखने के निरंतर प्रयास करना चाहिए। हमें संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करने की जरूरत है, आज युवाओं का दायित्व है कि वे अपने देश को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान की, इसीक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर कु. सपना परिहार, शिवराज भदौरिया ने भी युवाओं को अपने कर्तव्यों का सम्मान करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी को शपथ दिलाई गई एवं प्रधानमंत्री का उद्बोधन पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम में दलित ग्रामीण युवा मण्डल से फूलसिंह भदौरिया अम्बेडकर युवा मण्डल से मानसिंह एवं प्रकाश सिंह रोशन युवक मण्डल से रामनरेश शर्मा और राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवक रोन ब्लॉक श्रीमती प्रीतिदेवी, मुकेश राजावत, लहार ब्लॉक से श्रीमती महिमा कुशवाह व दीपक कौरव, गोहद ब्लॉक से श्रीमती रानी कर्ण व शैलेन्द्र चौधरी, अटेर ब्लॉक से शिवराज भदौरिया, मेहगांव ब्लॉक से कु. रीना कर्ण व गंगासिंह शेखर, भिण्ड से कु. सपना परिहार, कु. पूनम गोयल एवं तन्मय युवा मण्डल से मुकेश करन उपस्थित थे।

इस अवसर पर केन्द्र के ए.सी.टी. आर.एस. वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन एवं सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया।


Next Story