नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
भिण्ड । नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियोंं के नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए गए हंै।
जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन मधुकर आग्नेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका परिषद भिण्ड के लिए रिटर्निंग अधिकारी जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिलाधीश पीके श्रीवास्तव, एसडीएम राजस्व भिण्ड बीबी अग्निहोत्री, संयुक्त जिलाधीश श्रीमती उमा करारे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन केसी धनौतिया एवं पीआईयू, पीडब्ल्यूडी एससी जैन को बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद गोहद के लिए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम आरसी मिश्रा को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीओ पीडब्ल्यूडी सीएम जोशी एवं एके शर्मा को बनाया गया है।
नगर परिषद मेहगांव के लिए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम उमेश शुक्ला को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.ओ. पीडब्ल्यूडी पीके शर्मा एवं एसडीओ कृषि मुन्नीसिंह को बनाया गया है। इसीप्रकार नगर परिषद लहार के लिए रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम. राजेश राठौर को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.ओ. जल संसाधन व्ही.एस. सगर एवं पंकज सेंगर को बनाया गया है।
नगर परिषद फूफ के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार अटेर एसके. राय को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार रामकुमार जाटव एवं विकास खण्ड अधिकारी अटेर जसवंत सिंह गुर्जर को बनाया गया है। इसीप्रकार नगर परिषद अकोड़ा के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार भिण्ड आर.एन. सिकरवार को नियुक्त किया गया है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास खण्ड अधिकारी श्रीकृष्ण समाधिया एवं ए.एस.एल.आर. भू-अभिलेख भिण्ड रामदयाल करौलिया को बनाया गया है।
नगर परिषद गोरमी के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मेहगांव एल.के. पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार गोरमी मनीष श्रीवास्तव एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव बी.के. लहारिया को बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर परिषद मौ के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार गोहद आर.के. दुबे को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार गोहद श्रीमती बंदना बघेल एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गोहद अनंतराम गर्ग को बनाया गया है।
नगर परिषद मिहोना के लिए रिटर्निंग अधिकारी ए.एस.एल.आर. नाथूराम सिलौठिया को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार/ ए.एस.एल.आर. भू-अभिलेख राकेश डोडी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन शिवानंद पटेल को बनाया गया है। इसीप्रकार नगर परिषद दबोह के लिए रिटर्निंग अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुरेश पौराडिक को नियुक्त किया गया है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार भिण्ड गोपाल सिंह तोमर एवं रतीराम रावत को बनाया गया है। नगर परिषद आलमपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार लहार जे.एल. तिवारी को नियुक्त किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज एवं इकबाल खान को बनाया गया है।