जनमानस
क्या अब भी समझ मेें नहीं आ रहा 56 इंच सीने का मतलब
शांति का जवाब शांति से और आक्रामकता का जवाब आक्रामकता से देकर मोदी ने छप्पन इंची सीने का मतलब अपने विरोधियों को बखूबी समझा दिया है। चीन जब चुमार में एक हजार सैनिकों के साथ हमारी सीमा में हमें आंखें दिखाने की कायर हरकत कर रहा था तो मोदी ने उनके मुकाबले अपने पन्द्रह सौ जवानों की तैनाती करके जिस साहस का परिचय दिया उसमें कौन सा देशवासी होगा जिसका सीना गर्व से चौड़ा न हुआ हो। इसके बाद पाकिस्तान की गोला और गोलीबारी का जो माकूल जवाब दिया उसका तो कोई सानी नहीं है। मोदी के आक्रामक जवाब का ही कमाल था कि पाकिस्तान घबराकर बार-बार संयुक्त राष्ट्र संघ की शरण में जाने को विवश हुआ। यही नहीं पाकिस्तान ने अपनी बर्बादी के आलम को मीडिया के लिए सैंसर कर दिया ताकि पाकिस्तान की जनता में इसका असर अपने नेताओं और सेनाओं को झिड़कने में न देखना पड़े। पाकिस्तान की कायर कुटिल चालों का मोदी द्वारा दिया गया यह प्रथम जवाब था शायद इससे कुछ सीख ले।
हरिओम जोशी, भिण्ड