उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पर्व

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पर्व
X

नई दिल्ली। पूरे देश में उदयाचलगामी सूर्य को आज प्रात: अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
छठ पर्व के अंतिम दिन व्रती और श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों के साथ आज
राजधानी दिल्ली के विभिन्न घटों और तालाबों पर सुबह किनारे पर पहुंचे। उन्होंने पानी में खड़े होकर उदयाचलगामी सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया।
नहाय-खाय के साथ गत 27 अक्तूबर से शुरू हुए इस पर्व के दूसरे दिन व्रतियों के सूर्यास्त होने पर खरना के तहत रोटी एवं खीर का भोग लगाए जाने के बाद उनके द्वारा रखा गया 36 घंटे का निर्जला उपवास कल शाम डूबते हुए सूर्य एवं आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया।
उल्लेखनीय है कि छठ पर्व को लेकर पुलिसकर्मी सेवा और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा नदी और तालाबों पर बने घाटों की साफ-सफाई के साथ सड़कों को भव्य रूप से सजाया गया था। लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कुछ खास इंतजाम भी किए गए थे।


Next Story