देश में अपने अपको पराया महसूस न करें: रिरीजू
X
इटानगर | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने पूर्वोत्तर के लोगों को अपने देश में अपने अपको पराया महसूस न करने की अपील करते हुए कहा कि हम लोग भी भारत के बाकी राज्यों के लोगों के बराबर है। बराबर रहने का अधिकार है। ये बातें बीते कल सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिला निरजुली में पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विज्ञान और शिल्प विज्ञान (नेरिस्ट) में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में भाग लेते हुए कही।
उन्होंने ये बातें देश के कुछ इलाकों में हाल के दिनों में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले के संबंध में इशारा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं हुईं जो एक-दूसरे को न समझने और विचारों के आदान-प्रदान की कमी के चलते हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वोतर भारत कि संस्कृति बाकी राज्यों से कुछ अलग है। एक-दूसरे को समझने के लिए अपने सोच को बेहतर बनाने की लोगों से अपील की।
इस मौके पर नेरिस्ट के निर्देशक पीके दास द्वारा नेरिस्ट की अनेक समस्याओं, संसाधनों के विकास और अन्य विकास के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए सहायता की अपील। साथ ही उन्होंने मंत्री से इन तमाम मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के सामने उठाने की अपील की। उन्होंने नेरिस्ट के फैकेल्टियों से नेरिस्ट को एक उच्च स्तर तक ले जाने की अपील की। मंत्री रिजीजू ने अपनी ओर से ने पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।