अवर सचिव के आदेश पर भी नहीं हटा बाबू

ग्वालियर । लम्बे समय से ग्वालियर जिला रिकार्ड रूम में पदस्थ सहायक वर्ग-3 लिपिक आर.डी.शर्मा को तुरंत हटाने के लिए राजस्व विभाग के अवर सचिव किरण मिश्रा ने कलेक्टर ग्वालियर पी. नरहरि को विगत 25 सितम्बर को आदेश दिए थे। इसके बावजूद आज तक यह बाबू जिला रिकार्ड रूम (नकल शाखा) मोतीमहल के प्रभारी के रूप में पदस्थ है। अवर सचिव किरण मिश्रा ने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र के शिकायत के साथ संलग्न की गई अखबार कटिंग की वह प्रति भी भेजी थी जिसमें लिपिक आर.डी.शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। अवर सचिव श्री मिश्रा ने इसे गंभीर प्रकृति की शिकायत माना। शिकायत में कलेक्टर ग्वालियर से पूछा गया है कि इस लिपिक का पूर्व में जिला रिकार्ड रूम से स्थानांतरण हो चुका है। परन्तु अब तक कार्यमुक्त क्यों नहीं किया गया? आदेश में लिपिक को तत्काल कार्यमुक्त कर तथ्यों की जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
अवर सचिव श्री मिश्रा ने अपने इस आदेश में शिकायत की 10 दिन में जांच कर प्रतिवेदन एवं की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए लिखा है। इसके बावजूद अब तक लिपिक को इस शाखा से हटाया नहीं गया है।


Next Story