बे-रौनक धनतेरस, ग्राहकों का रहा टोटा

सिर्फ बर्तन मार्केट में दिखी भीड़, भगवान धनवंतरि की पूजा अर्चना की
मुरैना। पांच दिनी दीपोत्सव पर्व के आज प्रथम दिन धनतेरस पर बाजार बे-रौनक दिखाई दिए। सर्राफा बाजार में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते देखे गए, ग्राहकी के लिहाज से ऑटोमोबाइल सेक्टर भी फीका रहा। हालांकि बर्तन मार्केट में ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिली। धनतेरस के मौके पर चिकित्सा सहित आयुर्वेद क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भगवान धनवन्तरि की पूजा भी की।
मंगलवार को धनतेरस पर सर्राफा व्यवसायियों सहित बर्तन के कारोबारियों ने जोरदार ग्राहकी की उम्मीद से दुकानें सजाईं थीं। दोपहर बाद ग्राहकों की आवाजाही तो शुरू हुई, लेकिन खरीदारी के लिए खासा उत्साह देखने को नहीं मिला। शाम को जरूर ग्राहकों की आवाजाही से बाजार गुलजार दिखे। हालांकि कारोबार का प्रतिशत बीते साल की तुलना में अपेक्षाकृत कम ही रहा। सोने के 28 हजार प्रति दस ग्राम के भाव पर होने के बाद भी ग्राहकों में खरीदारी के प्रति उत्साह कम ही देखने को मिला।
बर्तन मार्केट में उमड़ी भीड़
मध्यमवर्गीय व निम्न वर्ग के लोग शुभमुर्हुत में शगुन के लिए स्टील, पीतल, तांबा व कांसा के बर्तनों की खरीद फरोख्त करते देखे गये। जिससे बर्तन बाजार में देर रात तक भारी भीड़ देखी गई।
पूजा के बर्तनों की भारी बिक्री
धनतेरस के अवसर पर मध्यम व निम्न वर्ग सहित उच्च वर्ग के लोग भी शुभ मुर्हुत में शगुन की खरीदारी के लिए पीतल व तांबे के धाॢमक कार्यकलापों में उपयोग होने वाले बर्तनों की खरीद करते देखे गये।
रेडीमेड कपड़ा सेक्टर ग्राहकी से गुलजार
धनतेरस पर सर्राफा व ऑटोमोबाइल सेक्टर भले ही बे-रौनक रहे हों, लेकिन शहर के रेडीमेड कपड़ा बाजारों में खासी ग्राहकी देखने को मिली। सिकरवारी बाजार, सदर बाजार सहित अन्य स्थानों पर रेडीमेड गारमेंट की दुकानों ग्राहकों से खचाखच भरी देखी गई।
ऑटोमोबाइल सेक्टर रहा फीका
धनतेरस के अवसर पर शुभ-मुहूर्त में वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ मंगलवार को कम ही देखने को मिली। पिछले बरसों की अपेक्षा इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारोबार का प्रतिशत कम रहा।
इनका कहना है...
पिछले साल की अपेक्षा इस बार ग्राहकों में खरीददारी को लेकर उत्साह कम है।
अनिल सिंहल
संचालक जेपी ज्वैलर्स
धनतेरस के शुभ मुर्हूत में खरीदारी करने का उत्साह इस बार ग्राहकों में कम है, पिछले साल की अपेक्षा इस बार बाजार में मंदी का माहौल है।
मनीष गोयल
संचालक, टीआर टीव्हीएस