Home > Archived > धूमधाम से मनाया जाएगा सांईबाबा का पुण्यतिथि महोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा सांईबाबा का पुण्यतिथि महोत्सव

ग्वालियर । सांई बाबा की 96वीं पुण्यतिथि महोत्सव के अवसर पर 2 से 4 अक्टूबर तक विकास नगर स्थित सांई मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए सांई भक्त मंडल ट्रस्ट विकास नगर के प्रवक्ता योगेश शुक्ला ने बताया कि 2 अक्टूबर को मंदिर में सुबह 5 बजे काकड़ आरती, 6 बजे मंगल स्नान एवं अभिषेक, 6.30 बजे आरती एवं शहनाई वादन, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, सायं 4 से 5 बजे तक ढोलीबुआ महाराज की हरीकथा, 6 बजे धूप आरती और तीर्थ प्रसाद एवं रात्रि 8 बजे अमित कुशवाह एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में तीन अक्टूबर दशहरा को प्रात: 5 बजे काकड़ आरती, 5.30 बजे मंगल स्नान एवं अभिषेक, 7 बजे से आरती एवं शहनाई वादन, सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक आचार्य राघव शास्त्री एवं 11 ब्राह्मणों द्वारा रूद्राभिषेक होगा। इसके उपरांत सायं 5 से 6 बजे तक सत्य सांई सेवा समिति द्वारा भजन संध्या, सायं 6.30 बजे धूप आरती और रात्रि 8 बजे से सलीम झंकार द्वारा कव्वाली प्रस्तुत की जाएंगी।
शनिवार चार अक्टूबर समापन दिवस पर बाबा की पालकी का 26वां विशाल चल समारोह शाम 6 बजे गाड़वे की गोठ चौराहा माधवगंज से प्रारंभ होगा जो महाराज बाड़ा, सराफा, गश्त का ताजिया, राम मंदिर चौराहा, डी.डी. मॉल, मरीमाता रोड से होता हुआ सांई बाबा मंदिर पहुंचेगा। चल समारोह में बाबा के भक्त उनकी पालकी को कंधो पर लेकर चलेंगे। समारोह में आकर्षक झांकियां, बैण्ड, लाईट आदि आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगे। पत्रकार वार्ता में आनंद सावंत, के.के. चिटनिस, कर्मवीर रावत एवं कमल शर्मा आदि भी उपस्थित थे। 

Updated : 2 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top