Home > Archived > छौंदा में डकैत गिरोह की आहट, पुलिस चौकन्नी

छौंदा में डकैत गिरोह की आहट, पुलिस चौकन्नी

मुरैना। पिछले तीन दिन से बागचीनी क्षेत्र में स्थित ईंट भट्टों के बाद मंगलवार की रात छौंदा में आसन नदी के किनारे डकैत गिरोह का मूवमेंट देखने को मिला। छौंदा स्थित एक मिल के सुरक्षा गार्ड की सूचना के बाद पुलिस चौकन्नी होकर बदमाशों की सर्चिंग मेें जुट गई है।
जानकारी के अनुसार छौंदा नदी पर हाईवे के पुराने पुल के नजदीक स्थित बृहृाबालाजी फूड प्रोडक्ट का सुरक्षा गार्ड श्री तोमर मंगलवार की रात को ड्यूटी पर था। तभी उसने मिल से कुछ दूरी पर सशस्त्र बदमाशों को देखा। सुरक्षा गार्ड के मुताबिक बदमाशों की संख्या 20 से 25 के बीच थी। गार्ड ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचनें से पहले ही बदमाश वहां से निकल गए। सशस्त्र बदमाशों के मूवमेंट की खबर से छौंदा क्षेत्र में स्थित मिल संचालकों में भय और दहशत का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस चौकन्नी होकर बदमाशों की सर्चिंग में जुट गई है।
गिरोह में महिलाएं भी शामिल
सूत्रों की माने तो बागचीनी क्षेत्र के बाद छौंदा मेें देखे गए बदमाशों के गिरोह में दो से तीन महिलाओं के शामिल होने की भी खबरें है।
मल्लाह गैंग व धारा गिरोह के होने की संभावना
तंवरघार के बाद बागचीनी क्षेत्र और अब छौंदा के पास देखे गए डकैत गिरोह को लेकर पुलिस द्वारा यूपी, एमपी के ईनामी बदमाश धारा सिंह सिकरवार और मल्लाह गिरोह के होने के कयास लगाए जा रहे है।
इनका कहना है
मंगलवार की रात को सशस्त्र बदमाश देखे गए है। गिरोह में महिलाओं के होने की भी खबरें है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
अमित सिंह भदौरिया
टीआई, सिविल लाइन

Updated : 2 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top