नई दिल्ली | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने कप्तान ड्वेन ब्रावो की आलोचना की और कहा कि डब्ल्यूआईसीबी के पास भारत दौरा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने डब्ल्यूआईसीबी के साथ चल रहे भुगतान विवाद के कारण भारत के बचे दौरे से हटने का फैसला किया।
गुस्साये कैरेबियाई खिलाड़ियों को कल धर्मशाला में चौथा वनडे खेलने के लिए मनाना पड़ा। खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को बचे हुए दौरे को रद्द करने के अपने फैसले से अवगत कराया। भारतीय बोर्ड अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।
डब्ल्यूआईसीबी ने एक बयान में कहा, डब्ल्यूआईसीबी पुष्टि करता है कि भारत में ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम ने डब्ल्यूआईसीबी को वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन के जरिये संकेत दिया है कि खिलाड़ियों ने भारत के बचे हुए दौरे से हटने का फैसला किया है। इसके मुताबिक, खिलाड़ियों के इस कदम के परिणामस्वरूप डब्ल्यूआईसीबी के पास बीसीसीआई को यह बताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है कि अब बचे हुए पांच मैचों (पांचवां वनडे, एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टेस्ट मैच) के लिए हम वेस्टइंडीज टीम उपलब्ध नहीं करा पाएंगे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला करने के लिए 21 अक्टूबर को बारबाडोस में आपात बोर्ड बैठक बुलायी है कि खिलाड़ियों के हटने से क्या नतीजे निकलेंगे और अगर जरूरी होगा तो किसी तरह की कार्रवाई की आवश्यकता होगी। डब्ल्यूआईसीबी ने खिलाड़ियों को सजा देने की संभावना से इनकार नहीं किया है और इसके बारे में चर्चा बैठक में की जाएगी। धर्मशाला में चौथे वनडे के बाद भारत दौरे से हटने के बाद बीसीसीआई ने कहा कि वह आईसीसी के पास जाएगा तथा वह डब्ल्यूआईसीबी पर मुकदमा दायर करने और नुकसान की भरपायी करने पर विचार कर रहा है।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, हम इसे ऐसे नहीं छोड़ेंगे क्योंकि हमने उनका हर कदम पर साथ सहयोग किया है। डब्ल्यूआईसीबी ने बीसीसीआई, भारत और वेस्टइंडीज में प्रायोजकों और प्रशंसकों से माफी मांगी है।
Latest News
- उप्र बनेगा सांस्कृतिक हब, संत रविदास और कबीरदास म्यूजियम के लिए 25 करोड़ का बजट
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, PSU बैंक, मेटल सेक्टर में रही तेजी
- योगी सरकार एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर, पेश किया 6.15 लाख करोड़ का बजट
- बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालयों में अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होगा चांसलर
- यासीन मलिक के घर के बाहर समर्थकों ने लगाए देश विरोधी नारे, 10 लोग गिरफ्तार
- ज्ञानवापी मामले में 30 मई को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष का आरोप- शिवलिंग से हुई छेड़छाड़
- करण जौहर की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे सलमान-आमिर-ऋतिक, ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई जाह्नवी
- इमरान खान ने निकाला इस्लामाबाद मार्च, भड़की हिंसा, भीड़ ने मेट्रो स्टेशन फूंका
- यूएई के रेस्टॉरेंट में विस्फोट, 1 भारतीय समेत दो लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
- नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को दी सलाह, कहा- भारत जोड़ो की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालो

भारत दौरा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड
Updated : 2014-10-18T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire