इशांत शर्मा को धर्मशाला वनडे में मिल सकता है मौका

धर्मशाला | भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच शुक्रवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। श्रृंखला जीतने के लिए भारत को दोनों ही मैच जीतने होंगे। कैरेबियाई टीम के लिए भी यही शर्त है। निश्चित ही कोई भी टीम चौथा मैच हारकर कोलकाता के इडेन गार्डेस में होने वाले पांचवे और आखिरी एकदिवसीय में दबाव के साथ नहीं जाना चाहेगी।
भारत की बात करें तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। धोनी दिल्ली में जीत हासिल करने वाली टीम को ही लेकर उतरना चाहेंगे। इशांत शर्मा को हालांकि टीम में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि मोहित शर्मा की जगह दूसरे मैच में शामिल किए गए उमेश यादव खास प्रभाव नहीं डाल सके थे और केवल एक सफलता हासिल की। तेज गेंदबाजी का दारोमदार एक बार फिर शानदार लय में दिख रहे मोहम्मद समी पर ही होगा। उन्होंने दोनों मैचों में चार-चार विकेट निकाले। वैसे, तीन तेज गेंदबाजों को छोड दो स्पिनरों को खिलाने का विकल्प भी धोनी अपना सकते हैं।
ऎसे में कुलदीप यादव या अक्षर पटेल को पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिल सकता है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय होगा। इससे पहले यहां पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया था जिसमें मेजबान टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पडा। उल्लेखनीय है कि हुदहुद चक्रवात के कारण विशाखापत्तनम एकदिवसीय रद्द करना प़डा। वेस्टइंडीज ने कोच्चि में जीत हासिल की जिसके बाद भारतीय टीम ने दिल्ली में वापसी कर जता दिया वे जल्दी हथियार नहीं डालने के मूड में नहीं हैं।