राजमाता के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा लें : सत्येन्द्र
भोपाल । राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर आज प्रदेश के संगठनात्मक जिलों में महिला मोर्चा द्वारा राजामाता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन कर उनका पुण्य स्मरण किया गया।
प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि राजघरानें में पली-बढ़ी विजयाराजे सिंधिया राजमाता होते हुए लोकमाता बनीं, उनका यही व्यक्तित्व और कृतित्व उन्हें बड़ा बनाता है। जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी की गौरवशाली यात्रा में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंनें सात्विक प्रवृत्ति और सादगी की प्रतिमूर्ति के रूप में अमिट छाप छोड़ी है।
राजमाता जी ने महिलाओं को चार-दिवारी से निकालकर समाज में बराबरी का स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज उनकी स्मृतियां एवं उनका कृतित्व हमारे बीच प्रेरणास्पद है। उनकी प्रेरणा को हम अपने जीवन में कत्र्तव्य भाव बनाकर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करेंगे तो पार्टी को सफलता अर्जित होगी। पूर्व में प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ नेता रमेश शर्मा गुट्टु भैया, सूरज मारण, मोर्चा की प्रदेश कार्यालय मंत्री बृजुला सचान, मोर्चा की जिला अध्यक्ष वंदना जाचक एवं मोर्चा की बहनों ने कार्यालय परिसर स्थित राजमाता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।