पुलिस पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई का आरोप

मुरैना । पुलिस जाति विशेष के लोगों को ही निशाना बनाकर कार्रवाई क्यों कर रही है। यह सवाल मुरैना नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई ने नूराबाद थाना पुलिस द्वारा 16 लोगों केे खिलाफ की गई जिला बदर की कार्रवाई को गलत बताते हुए उठाया है। पुलिस जिन लोग को आद्तन अपराधी बना रही है, वे शांतिप्रिय ढंग से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। श्री मावई ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ नेताओं की द्वेषपूर्ण सोच के चलते की जा रही है। जो राजनैतिक फायदे के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर सीधे साधे लोगों के विरुद्ध अनर्गल कार्रवाई करवा रहे हैं। श्री मावई ने बताया कि जिले के नूराबाद, रिठौरा, बानमोर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
आज हालात यह हैं कि पुलिस प्रताडऩा का शिकार हो रहे लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि द्वेषपूर्ण ढंग से की जाने वाली कार्रवाई को रोके एवं निष्पक्ष होकर कार्रवाई करे। वहीं नपा उपाध्यक्ष ने आगामी दिनों में मप्र के पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराने के लिए भी कहा है।

Next Story