छह साल बाद भी नहीं बनी करियादेह सड़क
कराहल। कराहल मुख्याल से करियादेह तक जाने वाली मुख्य सड़क आज से छह वर्ष पूर्व प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत हो गर्ई है लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूूम हो कि, कराहल से करियादेह गांव की और जाने वाली सड़क आज से छह वर्ष पूर्व ही स्वीकृत हो चूकी है, जिसका काम संबंधित ठेकेदार द्वारा शुरू भी कर दिया गया था। लेकिन रोड से होकर गुजरने वाले भारी वाहन एवं अत्यधिक दबाव के चलते ठेकेदार द्वारा काम बंद कर दिया तब से लेकर आज तक इस रोड का काम नहीं कराया गया है। यही वजह है कि बरसात के समय लोग इस रोड निकल नहीं पाते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
रोड बनने से पहले पुलिया टूटी
कराहल से करियादेह तक प्रधान मंत्री योजना के तहत बनने वाले रोड़ का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही उक्त रोड बनी आधा दर्जन करीब पुलिया में से कई पुलिया टूट गर्इं जिससे वाहन चालकों को वाहनों को निकालने में काफी परेशानी हो रही है।
करियादेह रोड से जुड़े दो दर्जन गांव
बताया गया है कि करियादेह रोड से आस-पास के दो दर्जन गांव जुड़े है, और इन गांवों के लोग प्रतिदिन पैदल व वाहनों से कराहल व श्योपुर के लिए जाते हैं। लेकिन रोड का निर्माण कार्य नहीं होने एंव रोड की दयनीय हालत के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
आए दिन हो रहे हादसे
कराहल-करियादेह रोड का निर्माण कार्य नहीं होने से बरसात के बाद इस रोड बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हंै, जिसके कारण आए दिन रात्रि के समय वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन इन हादसों के बाद भी संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इनका कहना है-
रोड का काम नहीं कराने पर ठेकेदार का टेण्डर निस्त कर दिया है, और एक-दो दिन बाद हम भोपाल जाएंगे। लगभग एक सप्ताह तक फिर से टेण्डर कराकर अन्य ठेकेदार से रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
आर.ए. कौशिक
जीएम
प्रधानमंत्री सड़क योजना