Home > Archived > रतनगढ़ दौज मेले में एक हजार पुलिसकर्मी होंंगे तैनात

रतनगढ़ दौज मेले में एक हजार पुलिसकर्मी होंंगे तैनात

दतिया। रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली की दौज को लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर जिलाधीश प्रकाशचन्द्र जांगरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मेले के लिए दूल्हादेव से मंदिर तक पांच-पांच सौ मीटर की दूरी पर पेयजल के लिए हैण्डपंप का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। चरोखरा मरसेनी तक के मार्ग को पुन: दुरूस्त किया जाएगा। बैठक में पार्किंग स्थानों की संख्या बढ़ाने और स्थानों में बदलाव करने पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में एम्बूलेंस, फायर बिग्रेड मंदिर को जाने वाले मार्ग के नजदीकी चबूतरें को चौड़ीकरण कार्य किए जाने पर भी चर्चा की गई। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे एवं एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। नदी के आसपास वाले क्षेत्र में नाव व गोताखोर की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, डीएफओ सीएस निनामा, एसडीएम सेवढा केके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Updated : 11 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top