परिवार के साथ समय बिताना सबसे बड़ा उपहार : बिग बी

परिवार के साथ समय बिताना सबसे बड़ा उपहार : बिग बी
X

नई दिल्ली | चार दशको से अधिक समय तक बॉलीवुड पर राज करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन आज अपने जिंदगी के सुनहरे 73 वें वसंत में कदम रखा है। इस मौके पर बिग बी ने कहा कि परिवार के साथ समय बिताने से बड़ा कोई उपहार नहीं है।
अपने जन्मदिन पर खुद को सबसे खुशकिस्मत समझने वाले अनुभवी कलाकार ने उन सब लोगों का शुक्रिया अदा किया जो अब तक की जीवन यात्रा में उनके साथ रहे और खुशी ही नहीं, अकेलेपन में भी साथ निभाया।
बिग बी ने आज ट्विटर पर लिखा,उन सब लोगों के लिए जो मुझे 72 से 73वें वसंत में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दे रहे हैं, मैं बस इतना कहना चाहता हूं आप सबको अपने साथ पाकर मैं खुद को खुशकिस्तमत समझता हूं। इतने प्यार, लगाव और शुभकामनाओं के लिए आप सब को धन्यवाद आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे आज मैं खुद को सबसे ज्यादा खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम पर अपने दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार के लिए अपना प्यार जताया। उन्होंने लिखा शुभकामनाओं की बौछार हो रही है। मेरा परिवार मेरे साथ है और यही सबसे बड़ा उपहार है।
आज के ही दिन 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में अमिताभ का जन्म हुआ था। उम्र के इस पड़ाव में भी काम के प्रति उनका लग्न बरकारर है,बॉलीवुड के युवा कलाकारों को उनसे बराबर की टक्कर मिल रही है। समय पर पहंचना, किसी का निरादर नहीं करना यह सब की वजह वे लोगों के प्रेणास्त्रोत हैं।

Next Story