इमरान खान की रैली में भगदड़ से आठ की मौत

लाहौर। मध्य पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान की रैली में भगदड़ मचने से एक बच्चे समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 40 लोगों के घायल होने का समाचार है।
पाकिस्तान में पिछले साल चुनावों में हुए हेरफेर में विपक्ष के नेता इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर इस्तीफे का दबाव बनाने को लेकर भीड़ को संबोधित करने के बाद यह घटना लाहौर से 350 किलोमीटर दूर मुल्तान शहर में घटित हुई। जब इमरान ने अपना भाषण समाप्त किया तो पांच द्वारों पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। जिला समन्वय अधिकारी (मुल्तान) जाहिद गोंडाल ने बातचीत के दौरान कहा कि ‘एक द्वार आधा खुला रहा जिसकी वजह से भगदड़ हुई ।’ जिसमें एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हुई।
पार्टी उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने इस दुखद घटना के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया, ‘इमरान के भाषण खत्म करने पर जिला प्रशासन ने बत्तियां बुझा दीं। प्रशासन ने आयोजन स्थल के तीन द्वारों को भी बंद कर दिया जिसके कारण भगदड़ हुई।’ वहीं, खान ने भी घटना के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ‘जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच शुरू की जानी चाहिए।