18 घण्टे बाद मिला रोहित का शव

ग्वालियर। सोमवार को तिघरा में डूबे छात्र रोहित के शव को 18 घण्टे बाद ढूंढ कर बाहर निकाल लिया गया। शव जब रोहित के घर पहुंचा तो उसे देखकर कोहराम मच गया। शव को देखते ही जहां माँ बेसुध हो गई वहीं रो-रोकर बदहवास हो रही बहनों को पड़ोसी एवं रिश्तेदारों ने किसी तरह संभाला।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को छात्र ह्रदय शंकर अवस्थी व रोहित दोहरे ने तिघरा में कूद कर अपनी जान दे दी थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था लेकिन सोमवार की देर शाम तक पुलिस ह्रदय शंकर का ही शव निकाल सकी थी। जबकि रात होने के कारण रोहित के शव की तलाश मंगलवार को करने का निर्णय लिया गया था। आज सुबह से शव की तलाश में जुटे पुलिस के जवानों ने करीब 11 बजे शव को जलाशय से खोज निकाला। इसके बाद रोहित का शव जैसे ही उसके घर पर पहुंचा वहां कोहराम मच गया। रोहित का माँ और बहनों की हालत से सबसे अधिक खराब थी समझाने का परिजन एवं मोहल्लेवासी भरसक प्रयास करते रहे लेकिन उन सभी की कोशिश लगभग नाकाम रही। दोनों छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

Next Story