बरेली में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

बरेली | आर्मी एयरबेस में उड़ान भर रहा सेना का चेतक हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह जाट रेजीमेंट सेंटर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सेना की 6-माउंटेन डिजीवन के दो मेजर और एक कैप्टन की मौत हो गई। मृतकों में मेजर अभिजीत थापा, विकास, कैप्टन अविनाश शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने आर्मी एयर बेस से रुटीन अभ्यास को उड़ान भरी थी। जमीन से करीब 300 मीटर ऊपर पहुंचते ही हेलीकॉप्टर में अचानक आग लग गई और नीचे आ गिरा। दोनों मेजर और कैप्टन बुरी तरह जल गए। उन्हें तुरंत ही पास के मिलेट्री हास्पिटल ले जाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही सेना, एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल को सील कर छानबीन शुरू कर दी। करीब दो महीने पहले इसी तरह का हादसा त्रिशूल एयरबेस बरेली से उड़ान भरकर इलाहाबाद जा रहे एयरफोर्स के एएलएच-3 हेलीकॉप्टर के साथ सीतापुर में हुआ था। उस हादसे में एयरफोर्स ने अपने सात जाबांजों को खोया था और अब सेना के तीन जांबाज अधिकारी हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए हैं।