Home > Archived > जनसुनवाई में सुनी 180 नागरिकों की फरियाद

जनसुनवाई में सुनी 180 नागरिकों की फरियाद

भिण्ड । जिलाधीश मधुकर आग्नेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 180 नागरिकों की विभिन्न प्रकार की कठिनाई और समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनको विभागीय अधिकारियों को निराकरण के लिए भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिलाधीश मुधकर आग्नेय की आध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान श्रीमती पार्वती पत्नी सुरेश ने अपनी पुत्री के ईलाज के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही ईलाज के लिए नगद राशि की मांग की। तब जिलाध्ीश आग्नेय ने संबंधित की पुत्री के इलाज के लिए दो हजार रुपए नगद सहायता प्रदान की। इस जनसुनवाई के दौरान ए.डी.एम. पी.के. श्रीवास्तव, जिला पंचायत सी.ई.ओ. बी.एल. अहिरवार, संयुक्त जिलाधीश बी.एल. रोहतगी एवं श्रीमती उमा करारे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डी.एस. जादौन, महिला सशक्तिकरण अधिकारी संतोष सिंह, सी.एम.एच.ओ. डॉ. राकेश शर्मा, सामाजिक न्याय के उप संचालक एस.बी. कबीरपंथी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और अपनी फरियाद लेकर आए नागरिक उपस्थित थे।


Updated : 1 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top