Home > Archived > जनमानस

जनमानस

कश्मीर हमारा है और रहेगा

भारत सरकार की ढुलमुल नीति के कारण ही पाकिस्तान गत 68 वर्षों से कश्मीर नीति पर भारत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नीचा दिखाने की कोशिश करता रहता है। जबकि भारत एक राष्ट्र श्रेष्ठ भारत की नीति अनुसरण करते हुए शिमला समझौता व लाहौर घोषणा पत्र के अनुसार दोनों देशों के बीच विवादित मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत से करने का प्रावधान है न कि बाहरी मंचों से या फिर संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाकर कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाह रहा है।
भारत सरकार से निवेदन है कि पूरे कश्मीर को विश्वास में लेकर एक राष्ट्र व श्रेष्ठ भारत की नीति के अन्तर्गत कश्मीर का समाधान करें न कि कश्मीर में किसी अन्य राष्ट्र की सहभागिता हो। क्योंकि सबका विकास भारत के विकास में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। क्योंकि कश्मीर जल प्रलय में पूरे भारत ने गंभीरता पूर्वक सहयोग प्रदान किया न कि आतंकवादियों द्वारा।

राजकुमार वाजपेयी, प्रिंस ग्वालियर

Updated : 1 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top