आपदा राशि के लिए भटक रहे हैं मृतक के परिजन

मौ। एक वर्ष पूर्व तीर्थ यात्रा पर गए मौ कस्वा निवासी राहुल शर्मा उर्फ भानु व्यास की उ.प्र. के मथुरा में यमुना नदी के घाट पर स्नान करते वक्त पैर फिसल जाने से नदी में डूबने से हुई अकाल मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों को मिलने वाली मुख्यमंत्री आपदा सहायता राशि प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते आज तक नहीं मिल पाई है।
मृतक के भाई दीपक व्यास ने घटना के संबंध में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा के यमुना पार थाना की लक्ष्मी नगर चौकी पुलिस ने मृतक का शव अंत:परीक्षण के बाद 29 अगस्त 13 को 9:30 बजेमृतक के परिजनों को सौंपा था। घटना की सत्यता का जांच प्रतिवेदन मौ राजस्व निरीक्षक ने नायब तहसीलदार वृत्त मौ के माध्यम से जिलाधीश भिण्ड को मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा सहायता राशि दिलाए जाने की अनुशंसा कर भेजा था। पिछले एक साल से म.प्र. और उ.प्र. सरकार के दफ्तरों में उक्त योजना से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि के लिए मृतक के परिजन चक्कर लगा-लगाकर थक गए हैं।
उक्त प्रकरण में गोहद एसडीएम ने भिण्ड जिलाधीश के माध्यम से 22 फरवरी को मथुरा एस.डी.एम. को भेजे पत्र में उ.प्र. शासन से किसी भी प्रकार की सहायता राशि दिए जाने संबंधी नोड्यूज सर्टीफिकेट मांगा था। जिसका मथुरा एसडीएम के यहां से अभी तक न तोज बाहव आया है और न ही 29 अगस्त 14 को मृतक के परिजनों द्वारा आर.टीआई के तहत मांगी गई जानकारी दी। मात्र एक छोटी सी जानकारी न मिलने से उक्त प्रकरण को लटका रखा गया है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मृतक के परिवार को अभी तक न तो मप्र और न ही उ.प्र. सरकार, कहीं से भी मुख्यमंत्री आपदा सहायता की राशि नहीं मिल पाई है। पीडि़त परिवार उक्त प्रकरण को लेकर अब न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी में है।

Next Story