जनमानस

एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम
दिल्ली की आप पार्टी के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री ने सरकार बनाते ही बिजली-पानी की दरों में राहत देकर जन-हित में सराहनीय कार्य किया है। हम अपने मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से भी यही अपेक्षा करते हैं । म.प्र. में जिस आशा व विश्वास के साथ जनता ने आपका साथ दिया है, उसी को ध्यान में रखते हुए यहां भी बिजली व पानी की दरों में कटौती करते हुए राहत पहुंचावें तो उचित व सराहनीय कार्य होगा।
इसके अतिरिक्त युवा वर्ग विशेष रूप से महिलाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने की पहल करें तो अधिक उपयुक्त होगा। आपका यह कार्य अन्य सामाजिक कार्यों के समानान्तर एक कारगर कदम कहलाएगा तथा नववर्ष का तोहफा भी होगा।
सत्या शुक्ला, ग्वालियर
Next Story
