बांग्लादेश: अवामी लीग की भारी जीत, हिंसा में 21 की मौत

ढाका। बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच रविवार को हुए आम चुनाव में सत्तारूढ़ अवामी लीग ने बड़ी जीत हासिल की है। विपक्षी दलों के बहिष्कार के चलते 147 सीटों के लिए हुए इस मतदान में बहुत कम लोगों ने हिस्सा लिया। यहां मतदान के दौरान संघर्षो में मरने वालों की संख्या 21 बताई जा रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी को 95 सीटें मिलीं जबकि जातीय पार्टी को 12 और और अन्य छोटे दलों या स्वतंत्र प्रत्याशियों को 13 सीटों से संतोष करना पड़ा। कम मतदान होने पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने इस चुनाव के औचित्य पर सवाल उठाए हैं और विपक्षी दलों के साथ फिर दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है।
वहीं, इस दौरान 21 लोग मारे गए जिनमें से अधिकतर विपक्षी दल के सदस्य हैं। जबकि दो सौ से अधिक मतदान केंद्रों में आग लगा दी गई। साथ ही, भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने कई मतदान केंद्रों पर देसी बम फेंके। गौरतलब है कि देशभर में बीएनपी की अगुआई में 18 दलों के कार्यकर्ताओं ने मतदान का उग्र विरोध किया। इन दलों ने शनिवार से ही दो दिवसीय राष्ट्रीय बंद का आह्वान किया था।