बांग्लादेश: बहिष्कार के बीच मतदान जारी

बांग्लादेश: बहिष्कार के बीच मतदान जारी
X

ढाका। विपक्ष के बहिष्कार और कड़ी सुरक्षा के बीच बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए मतदान जारी है। इन चुनावों में देश के दो प्रमुख राजनीतिक दलों सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के बीच कड़ा मुकाबला है। यहां देश की कुल 300 संसदीय सीटों में से आधे से भी कम के लिये यह मतदान हो रहा है।
हालांकि, आधे से अधिक सीटों पर सत्तारूढ़ दल की उपस्थिति के बाद उनकी जीत लगभग तय बताई जा रही है।
वहीं, शुक्रवार से अब तक 60 से अधिक मतदान केन्द्रों पर आग लगाई जा चुकी है। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था में मदद के लिये 26 दिसम्बर से ही सेना तैनात की गयी है।
उल्लेखनीय है कि चुनावों की घोषणा के बाद से बीएनपी लगातार इसका विरोध करती रही है। उसने लोगों से मतदान का बहिष्कार करने की भी अपील की थी। इस दौरान हुई हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। यहां विरोध प्रदर्शन अब भी जारी हैं।

Next Story