पुलिस कर्मियों का अपने घर का सपना होगा पूरा

अमित मिश्रा, ग्वालियर | अब निचले स्तर के पुलिसकर्मियों का भी अपना घर होगा। उनके इस सपने को मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड(म.प्र.पु.हा.कॉ.लि.) साकार करेगी। इसलिए लिए कॉरपोरेशन ने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।
हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, लेकिन जमीनों के दाम आसमान पर पहुंचने की वजह से अपने घर का सपना हर कोई साकार करने में सक्षम नहीं है। निचले स्तर के पुलिसकर्मियों का अपने घर का सपना सपना ही बनकर न रह जाए, इसके लिए म.प्र.पु.हा.कॉ.लि. ने रेंट टू होम प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत हर पुलिसकर्मी का अपना घर हो सकेगा। प्रदेश के सभी जिलों में म.प्र.पु.हा.कॉ.लि. इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी। जल्द से जल्द प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए आवास बनाए जाएंगे। इसके बाद इन्हें पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा।
क्या है रेंट टू होम
रेंट टू होम म.प्र.पु.हा.कॉ.लि. का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वालें आवासों को पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। उन्हें यह आवास किश्तों पर मुहैया करवाया जाएगा। एक मुश्त रकम चुकाकर मकान खरीदने में असमर्थ पुलिसकर्मी आसान किश्तों में रकम चुकाकर मकान खरीद सकेगा। इन आवासों को जिला पुलिस बल, एसएएफ एवं मध्यप्रदेश पुलिस की विभिन्न टुकडिय़ों को आवंटित किए जाएंगे।
नौकरी पूरी होने पर भी नहीं बना पाते मकान
अभी देखने में आता है कि सिपाही स्तर के कई पुलिसकर्मी नौकरी पूरी होने तक मकान नहीं बना पाते। यह लोग नौकरी रहने तक शासकीय आवास में रहते हैं, इसके बाद इन्हें आवास खाली करना पड़ता है।
''पुलिसकर्मियों के लिए रेंट टू होम प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बनने वाले आवासों को पुलिसकर्मियों को आवंटित किया जाएगा। आवास का पैसा एकमुश्त न लेकर आसान किश्तों में लिया जाएगा। जिससे पुलिसकर्मियों का खुद का घर हो सकेगा।
संजय राणा
मैनेजिंग डायरेक्टर
म.प्र.पु.हा.कॉ.लि.

Next Story