Home > Archived > जनमानस

जनमानस

इतिहास का दंड


ब्रिटिश गुप्तचर एजेंसी, एम.आय.-5 के अधिकारी पारावार ने कहा है कि ब्रिटेन के लिए सबसे बड़ा खतरा मुस्लिम आतंकवाद है। मुद्दे की बात यह है कि इस्लामी आतंकवाद के बीज विश्व में किसने बोए। जब सारे भारत में शांति थी, तब अंग्रेज शासकों ने मुस्लिम अलगाववादियों को काफी प्रोत्साहन दिया व पाकिस्तान निर्माण के बीज बोए। भारत विभाजन के समय तो इस्लामिक आतंकवाद खुलकर सामने आया व भयानक नरसंहार हुआ। अमेरिका ने भी भारत के विरुद्ध पाकिस्तान को खड़ा करने की कोशिश भरपूर की व अप्रत्यक्ष रूप से इस आतंकवाद को बढ़ाया। आज संपूर्ण विश्व में पाकिस्तान इस्लामी आतंकवाद का गढ़ बनकर अपनी शाखाएं, युरोप व अमेरिका तक फैला रहा है। अब चूंकि पश्चिमी देश भी इस आतंकवाद के लक्ष्य हो रहे हैं। अत: इन देशों ने इस्लामी आतंकवाद पर सोचना चालू किया है।

वि.के. डांगे, इन्दौर

Updated : 4 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top