Home > Archived > राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिखों ने किया प्रदर्शन

राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिखों ने किया प्रदर्शन

राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिखों ने किया प्रदर्शन
X

नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के बयान पर अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों समेम हजारों लोगों ने 1984 के सिख दंगों के मुद्दे पर कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते कांग्रेस मुख्यालय के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल, हाल ही में एक साक्षात्कार में राहुल ने दंगे में कुछ कांग्रेसियों के हाथ होने की भी बात की थी जिसके बाद से सिखों में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा फूटा है।
मुख्‍यालय के बाहर पुलिस ने दो सुरक्षा घेरे लगाए हुए थे, जिन्‍हें प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ गए। यहां जुटे सिख संगठन के लोगों ने मांग करते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के उन नेताओं का नाम बताएं, जो दंगों में शामिल थे।
माना जा रहा है कि चुनावी मौसम में इन विरोधी स्वरों से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
सिख दंगों पर राहुल के बयान के बाद से ही इस पर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल पर हमले तेज कर दिए, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर दंगों की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की।
गौरतलब है कि देश के कई मुस्लिम मौलानाओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन और सोनिया व राहुल के चुनाव क्षेत्रों में उनके खिलाफ काम करने की धमकी दी है। मुस्लिम मौलानाओं का आरोप है कि दिल्ली में वक्फ बोर्ड की जमीन को हथियाने में कांग्रेसियों की साजिश है।

Updated : 30 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top