Home > Archived > येदियुरप्पा की भाजपा में वापसी, सौंपा विलय पत्र

येदियुरप्पा की भाजपा में वापसी, सौंपा विलय पत्र

बेंगलूर | कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येदयुरप्पा ने विधानसभा अध्यक्ष कागोडु थिम्माप्पा को एक पत्र सौंपकर अपनी पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) के भारतीय जनता पार्टी में विलय के निर्णय के बारे में जानकारी दी। येदियुरप्पा ने विधानसभा अध्यक्ष से अपनी बैठक के बाद कहा कि मैंने अपनी पार्टी के चार विधायकों की इच्छा के साथ एक पत्र सौंपा है जिसमें अपील की गई है कि केजेपी विधायकों को भाजपा विधायकों केरूप में मान्यता दी जाये और सदन में भाजपा के साथ सीटें उपलव्ध कराई जाये।
उन्होंने बताया कि केजेपी के शेष दो विधायकों बी.आर.पाटिल और गुरु पाटिल के पत्रों को विधानसभा अध्यक्ष को छह जनवरी को दिया जायेगा और भाजपा में विलय को लेकर पार्टी में कोई विरोध नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पिछली घटनाओं को भूलकर भाजपा के साथ जुड़ने का फैसला किया है, क्‍योंकि मैं नरेन्द्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता हूं।

Updated : 3 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top