Home > Archived > जागरूक युवा भारत को बदलेंगे : प्रधानमंत्री

जागरूक युवा भारत को बदलेंगे : प्रधानमंत्री

जागरूक युवा भारत को बदलेंगे : प्रधानमंत्री
X

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि "जागरूक और भागीदार" युवा भारत में बदलाव की शक्ति हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, "जागरूक और भागीदार युवा वह शक्ति हैं, जो भारत को बदलने और उसे गरीबी, रोग, अल्प विकास और अज्ञान से मुक्त कराने में सक्षम हैं।"
उन्होंने कहा, "आज का युवा न केवल जागरूक है और अपने दृष्टिकोण को सही ढंग से व्यक्त करने को तैयार है, बल्कि वह हमारे समाज को आकार देने में हिस्सेदारी भी चाहता है। हमारे युवाओं में समाज की बेहतरी के लिए बदलाव की जबरदस्त तड़प है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारे युवाओं की ऊर्जा और उनका उत्साह हमारे देश के लिए शुभ संकेत है।"

Updated : 28 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top