बिन्नी ने कुछ ही घंटों में खत्म किया अनशन

बिन्नी ने कुछ ही घंटों में खत्म किया अनशन
X

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। वह आज ही अनशन पर बैठे थे। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जनता की मांगों को पूरा करने के लिए 10 दिन का वक्त दिया है। बिन्नी ने तीन घंटे में ही अपना अनशन तोड़ दिया. बिन्‍नी ने कहा कि मैं केजरीवाल सरकार को दस दिन की मोहलत देता हूं। यदि इन दस दिनों में नीतियां नहीं लागू हुईं तो ऐसा करने पर मैं दोबारा बाध्‍य हो जाऊंगा।
इससे पहले के घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी की सरकार पर अपने वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए, ‘आप’ से निष्कासित विधायक बिन्नी दिल्ली की जनता के मुद्दों को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल से मुलाकात की थी जिनका हल अरविंद केजरीवाल की सरकार ने नहीं किया। बिन्नी ने विवादों में घिरे कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
लक्ष्मीनगर के विधायक बिन्नी ने दावा किया कि पार्टी के अन्य असंतुष्ट विधायकों की आवाज दबाने के लिए उन्हें निष्कासित करने का फैसला किया गया। उनके अनुसार, उन्होंने उन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की जिनका हल ‘आप’ सरकार ने नहीं किया। भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि कानून अपना काम करेगा। बिन्नी ने कहा कि उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया था। उन्होंने कहा ‘मैं जनलोकपाल विधेयक पर आप नीत सरकार का समर्थन करूंगा।’ अब बिन्नी ‘आप’ को किस तरह समर्थन देंगे ? इस पर उनका जवाब था ‘मैं जनता से जुड़े मुद्दों पर उनके साथ हूं। मैं लोगों के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या बिन्नी भाजपा या कांग्रेस में शामिल होंगे, उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस या भाजपा में मैं शामिल होने नहीं जा रहा हूं क्योंकि मैं उनकी राजनीति के खिलाफ हूं।’ केजरीवाल नीत सरकार के खिलाफ जंतरमंतर पर धरना देने से पहले बिन्नी ने राजघाट जा कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बिन्नी को पार्टी ने बीती रात ‘आप’ की अनुशासन समिति के फैसले के बाद निष्कासित कर दिया था।

Next Story