आप के जवाब से निर्वाचन आयोग असंतुष्ट

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी निर्वाचन आयोग के असंतोष का सामना करना पड़ा। आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान की गई पार्टी की सांप्रदायिक अपील पर सौंपे गए जवाब पर असंतोष जताया है।
आप के तत्कालीन संयोजक और दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आयोग ने धर्म के आधार पर मुस्लिमो से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील पर जवाब मांगा था। आयोग ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है। आयोग ने अपने पत्र में उजागर किया है कि पार्टी की ओर से पहला जवाब आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता के हस्ताक्षर से आया है। आपत्ति जताए जाने के बाद केजरीवाल के हस्ताक्षर से जवाब दाखिल कराया गया। पत्र में कहा गया है कि आयोग जवाब से संतुष्ट नहीं है।
Next Story